Changes

छठे तत्व के कारण / कुमार सुरेश

1,178 bytes added, 08:07, 2 अप्रैल 2010
नया पृष्ठ: == == छठे तत्व के कारण <poem> </एक दिन सब कुछ बदल जायेगा लोग दिखाई देते है …

==
== छठे तत्व के कारण <poem>

</एक दिन सब कुछ बदल जायेगा
लोग दिखाई देते है वे सभी
समुद्र आसमान धरती
सारा आँख भर परिदृश्य

नदियाँ भाप बन जाएँगी
जमीं आग
आसमान कला रंग जायेगा
हम बदल जायेंगे
मूल तत्वों मैं

प्रेम बदल जायेगा
चुम्बक या ब्लैक होले में

लेकिन यह तय है
किसी न किसी रूप में
बाकि रहेगे पानी धरती आकाश हवा आग
और प्रेम
कुछ भी कभी नष्ट नहीं होता

पञ्च तत्वों के सयोंग से प्रेम
सृजित कर लेगा नयी सृष्टि
इस छठे तत्व के कारण
सब कुछ पहले सा हो जायेगा एक दिन




>==
==
103
edits