बहुत दिनों बाद यहाँ आया हूँ..इस उम्मीद के साथ कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और योगदान कर सकूँ..कोई सुझाव या संदेश?
== स्वागत है ==
आपका फिर से स्वागत है हेमंत जी!
आप जो भी रचनाएँ जोड़ना चाहें जोड़ सकते हैं। ०५ जुलाई को कविता कोश के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं। हम सब इसी कोशिश में हैं कि इससे पहले ही कोश ३०,००० पन्नों का आंकड़ा पार कर जाए। आपका योगदान इस दिशा में सहायक होगा।
सादर
'''--[[सदस्य:सम्यक|सम्यक]] 04:15, 17 अप्रैल 2010 (UTC)'''