रात के सन्नाटे को
मौन के मंत्र को भेदते हुए
राजा बिक्रमार्कविक्रमार्क
फिर जंगल में गए
रुके
पेड़ निहारा
बेताल वेताल का शव उतारा
और कंधे पर लाद कर
श्मशान को चल दिये
दसों दिशाओं में बिखर जाएगा
तब विक्रमाक विक्रमार्क बोला:हे बेताल वेताल !
तुम्हारे प्रश्न की ज़मीन में
उत्तर का बीज पहले से पड़ा है
शब्दों का रथ हाँक रहे हो
हे बेताल वेताल !
शब्द तो मात्र एक रस्ता है
जबकि मौन एक मंज़िल है
विक्रमार्क का मौन टूटा
बेताल वेताल उसके कंधे से छूटा
और वापिस जाकर
पेड़ पर लटक गया