Changes

ना हो / विजय वाते

1,203 bytes added, 21:26, 17 जून 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विजय वाते
|संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / विजय वाते
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कब कहा है गलतियों कि कोई समझाइश न हो
आदमी के कद कि लेकिन रोज पैमाईश न हो

दीप यों ही जगमगाएं इस दिवाली की तरह
तीरगी की आपके जीवन में गुंजाईश न हो

चाहते हैं सब कि बदले ये अंधेरों का निजाम
पर हमारे घर किसी बागी कि पैदाईश न हो

हो अगर काबिल बहस जो मुद्दआ तो ठीक है
वरना यूँ ही बेवजह की जोर आजमाईश न हो

सब वही हैं फिर मुझे क्यूं यूँ लगा करता "विजय"
जैसे कुछ अपना नहीं हो एक भी ख्वाहिश न हो
</poem>