<poem>
गाँव
परों के नीचे
सीमेन्ट देखते-देखते
अगर तू ऊब गया है
और हरी दूब पर
दौड़ना चाहता है
तो आ मेरे पास आ
दिन रात
ट्यूब लाइट के नीचे
फाइलें पढ़ते-पढ़ते
अगर अगर आँखे चुंधिया गयी हैं
और तू ओस भीगी चाँदनी में
नहाना चाहता है
तो आ मेरे पास आ
बसों के पीछे भागते-भागते
अगर तेरी साँस
डीज़ल के धूएं से
रुँध गयी है
और बाँहों में
वासन्ती भर
कुछ दिन
जीना चाहता है
तो आ मेरे पास आ