ललित जी,
मैंने बच्चन की 'मेरी श्रेष्ठ रचनाएँकविताएँ' नामक पुस्तक से निशा निमंत्रण की कविताओं को कविता कोश में जोड़ा। उसमें 
उसमें निशा निमंत्रण की कविताएँ एक, दो, तीन, ....., बीस तक कविताएँ कम्रानुसार बीना किसी शीर्षक के दी गई 
गई हैं। मैंने उसी तरह कविता कोश में लिख दिया। लेकिन, मुझे लग रहा है कि इन कविताओं के शीर्षक होने चाहिए 
चाहिए थे। सम्यक जी ने भी मुझसे इस बात का उल्लेख किया। आप चाहे तो इन्हें बदल सकते हैं। 
और एक बात। निशा निमंत्रण पन्नें में पहले से मैजूद दो कविताएँ मुझे इस पुस्तक में नहीं मिली। शायद इन्हें कही