1,534 bytes added,
14:41, 4 जुलाई 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद
|संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / गोबिन्द प्रसाद
}}
{{KKCatKavita}}
<poem
वो चाहते हैं कि हम
सत्ता की कोयल बने रहें
चाहे बसन्त आए न आए
एक डाल पर एक ही धुन में
सत्ता के गुन गाएँ
यूँ ही राग में तने रहें हम
उनका चारण बने रहें हम
चाहे मन के अरुण कमल ही
जेठ-दुपहरी की लपटों से
झुलसें या मुरझाएँ
सत्ता के गुन गाएँ
लौट-लौट कर फिरत की तानें
घूम-घूम कर त्रिवली साधें
कर-कटि-करधनी,कुच-केश-किंकणी,नुपुर बाजे
ललित लास्य भर अंग छलकाएँ
सत्ता के गुन गाएँ
आरक्त नयन,मद बुझे बान
अधरों पर खिले कुटिल मुस्कान
अन्तर्मन में व्यथा भरी हो
दरबारी सा पालागन कर
उनको मगर रिझाएँ
सत्ता के गुन गाएँ
<poem>