Changes

इच्छाओं-कामनाओं के
अनखिले फूल
जलते रहे हैं धूं-धूं
और कभी-कभी
उनका शरीर भी
राजभवनों के रास्ते
जल उठता रहा है
मनोविनोद के वास्ते
 
इसलिए
आम आदमी के खिलाफ षडयंत्ररत
जिनके जलते हैं पुतले अनवरत
राहते नहीं हैं वे बस्तियों में,
उडकर उतरते हैं
विदेशी राज-हरमों में
जहां आयातित अप्सराओं संग वे
रास-अभिसार करते हैं,
अरबवासियों को खिलाते हैं
नाबालिग हिंदुस्तानी मुर्गियां,
भेजते हैं उंट-दौड में शिरकत करने
कमसिन दुधमुंहे चूजे वहां
जिन्हें ऊटो की दुमों से बांध
देसी मीडिया के हवाले कर दिया जाता है
या, संसद में
हास्य चर्चाओं के हाशिये में
डाल दिया जाता है
 
जिनके जलते हैं पुतले
जनसंकुल जगहों पर वे
इम्पोर्टेड बारूद-गन
बखूबी आजमाते हैं,
नशा-तस्करी की आवाजाही तय कर
राष्ट्र की सीमाओं से मुक्त कर
कुछ कर गुजरते हैं
देश की आन पर