629 bytes added,
04:44, 18 जुलाई 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मुकेश मानस
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं तो भूला राग रंग सब
तुम ही कहो प्रिये क्या गाऊँ मैं
आता वो दिन याद कि जब मैं
पंख लगा उड़ता कानन में
आनन होता थ दर्पण में
दर्पण होता था आनन में
अब ना कानन, अब ना दर्पण
आनन अब क्या सजाऊँ मैं………॥
<poem>