{{KKRachna
|रचनाकार= जॉन एलिया
}}<poem>{{KKVID|v=n68eqD4JqDcpe0hhQP6Zg8}}[[Category:ग़ज़ल]]{{KKCatGhazal}}<poem>सर येह फोड़िए अब नदामत मेंनीन्द आने लगी है फुरकत में
सर ये फोड़िए नदामत हैं दलीलें तेरे खिलाफ मगरसोचता हूँ तेरी हिमायत मेंनीन्द आने लगी इश्क को दरम्यान ना लाओ के मैंचीखता हूँ बदन की उसरत में ये कुछ आसान तो नहीं है फुरसत कि हम रूठते अब भी है मुर्रबत में वो जो तामीर होने वाली थी लग गई आग उस इमारत में
वो खला है कि सोचता हूँ मैं
उससे क्या गुफ्तगू हो खलबत में
ज़िन्दगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मुहब्बत में
मेरे कमरे का क्या बया कि यहाँ
कौन खून थूका गया शरारत में
रूह ने इश्क का फरेब दिया
अब फकत आदतो की वर्जिश है
रूह शामिल नहीं शिकायत में
ये कुछ आसान तो नहीं है कि हम
रूठते अब भी है मुर्रबत में
तो जो तामीर होने वाली थी
लग गई आग उस इमारत में
ऐ खुदा जो कही नहीं मौज़ूद
क्या लिखा है हमारी किस्मत में
ज़िन्दगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मुहब्बत में
</poem>