1,300 bytes added,
17:46, 27 अगस्त 2010 एक दूजे के अंग लगें तो होली है
सबको लेकर संग चलें तो होली है
बच्चे तो शैतानी करते रहते हैं
बूढ़े भी हुड़दंग करें तो होली है
औरों को तो रोज परेशां करते हैं
अपनों को ही तंग करें तो होली है
चलते रहते रोज अजीवित वाहन पर
गर्धव का सत्संग करें तो होली है
बनते हैं पकवान सभी त्यौहारों पर
हर गुझिया में भंग भरें तो होली है
घोर विषमता भरे कष्टकर जीवन में
मुसकाने का ढ़ंग करें तो होली है
नारिशील पर मर्यादा की सील लगी
वही शील को भंग करें तो होली है
बच्चे बूढ़े प्रेम करें तो जायज है
इसी काम को यंग करें तो होली है