1,145 bytes added,
14:59, 18 सितम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
रचनाकार=सर्वत एम जमाल
संग्रह=
}}
{{KKCatGazal}}
<poem>
'''आप क्या रोशनी बो रहे थे
लोग बीनाइयां खो रहे थे
अब घुटन से परेशान क्यों हो
आज तक तो यही ढो रहे थे
आदमी भेड़िया तब हुआ जब
भेड़िये आदमी हो रहे थे
लोग शर्मिन्दा थे पिछली रुत पर
आप क्या सोच कर रो रहे थे
कौन तोड़े गुलामी की बेडी
सब के सब चैन से सो रहे थे
बहती गंगा पे ग़मगीन क्यों हैं
हाथ तो आप भी धो रहे थे
आदमी किस तरह हो सकेंगे
जानवर भी हमीं तो रहे थे'''</poem>