Changes

क्रांतिकारी व्यक्ति कुछ हो क्रांतिकारी है तो है |
मूर्ति सोने की निरर्थक वस्तु है उसके लिए,मोम की गुड़िया गुड़िया अगर बच्चे को प्यारी है तो है |
खूँ- पसीना एक करके हम सजाते हैं इसे,
हम अगअगर कह दें कि यह दुनिया हमारी है तो है |
रात कोठे पर बिताता है कि होटल में कोई,
मात्र श्रद्धा आज भी भारत की नारी है तो है |
हैं तो हैं दुनिया से बेपरवा परिंदे शाख़ पर,
घात में उनकी कहीं कोई शिकारी है तो है|