जल गया परवाना तो शम्मा की इसमे क्या खता
रात भर जलना-जलाना उसकी किस्मत क़िस्मत है तो है
दोस्त बन कर दुश्मनों-सा वो सताता है मुझे
फिर भी उस ज़ालिम पे मरना अपनी फ़ितरत है तो है
दूर थे और दूर हैं हरदम ज़मीनोंज़मीनो-आसमाँ
दूरियों के बाद भी दोनों में कुर्बत है तो है
</poem>