665 bytes added,
06:31, 29 सितम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लीलाधर मंडलोई
|संग्रह=लिखे में दुक्ख / लीलाधर मंडलोई
}}
<poem>
परिंदों की तरह
सफर में रहने वाले
ये मजूर
आज इतवार को रूके हैं
उस नीलगूं तलहटी में
वहां दहक रहा है अलाव
आग के चारों तरफ
मदमस्त होकर नाच-गा रहे हैं
ये परिंदे आज पिकनिक मना रहे हैं