693 bytes added,
09:32, 10 अक्टूबर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लाल्टू
|संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू
}}
<poem>
बाहर लू चलने को है
जो कमरे में बन्द हैं किस्मत उनकी
कैद में ही सुकून
खूबसूरत सपनों में लू नहीं चलती
यह बात और कि कमरे में बन्द
आदमी के सपने खूबसूरत नहीं होते
कोई है कि वक्त की कैद में है
बाहर लू चलने को है.