Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=अलका सर्वत मिश्रा संग्र…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
रचनाकार=अलका सर्वत मिश्रा
संग्रह=
}}
{{KKCatkavita}}
<poem>
ये है
मुझे पददलित करने की
तुम्हारी एक और कोशिश
पर ये कामयाब नहीं होगी

बहुत झेले हैं
बरसों से
तुम्हारी बातें, तुम्हारी चालें
तमाम सरकारी आश्वासनों जैसे
तुम्हारे नुस्खे

दबने की एक सीमा होती है
जब दबाव ज्यादा हो जाए
तो फट जाता है
ज्वालामुखी
और समेट लेता है
अपनी आग में
हजारों बस्तियों को
हजारों शहरों को

और फिर
बस राख बचती है
जश्न मनाने के लिए .</poem>