Changes

वह एक स्त्री / कुमार सुरेश

1,601 bytes added, 18:18, 5 नवम्बर 2010
नया पृष्ठ: == वह एक स्त्री == <poem> इस शहर से जहाँ मेरी नौकरी दीवाली पर या किसी और …

== वह एक स्त्री ==
<poem>

इस शहर से
जहाँ मेरी नौकरी
दीवाली पर या किसी और वक्त
लौटता उस शहर
जहाँ एक स्त्री
मेरे आने भर से बेशर्त खुश होती

उसकी बूढी आँखों की चमक देखते बनती
बीमारी और दर्द की तह पर
छलकने लगती उसकी ख़ुशी

चाहती इतना
कुछ पल बैठू उसके पास
और वह पूछे
इतना दुबला क्यों हुआ
ठीक से खाता पीता क्यों नहीं
बहू कैसी है उसे लाया क्यों नहीं

मेरे आज ही लौटने की बात सुन
होती उदास
करती मनुहार
एक दिन और
कल चले जाना

बैठ कर उसके पास
मन में उमग आता
छायादार पेड़
जहाँ सुस्ताता कुछ पल

बापस लौटता मेरे शहर
इस बिस्वास के साथ
की फालतू नहीं में
मेरा भी कुछ मूल्य है
कमसे कम एक स्त्री है कहीं
जो मेरा सही मूल्य पहचानती है



</poem>
103
edits