Last modified on 10 अप्रैल 2012, at 17:01

विशेषता और विशेषण / नासिर अहमद सिकंदर

कश्मीरी सेब
नागपुरी संतरे
भुसावली केले
इंदौर के सेव
ग्वालियर की गजक
आगरे का पेठा
मथुरा के पेड़े
जयपुर की जलेबी
नीम का मंजन
सागौन के जंगल
अब
विशेषता मत बताना
विशेषण मत लगाना
‘पेटेन्ट’ हो जायेगा !