Last modified on 31 मई 2024, at 15:10

विश्वास / प्रिया जौहरी

वो पौधा जिसे प्रेम कहते हैं
को विश्वास का पानी देना
जब एक दुखी हो तो
परछाई बन यह कह देना
कि मैं हूँ ना
कितना विश्वास दिला जाता है
किसी की हथेलियों का
आंसूओं के लिए रुमाल हो जाना
दर्द में किसी का हमदर्द हो जाना
किसी की तन्हाई में
उसकी मर्जी बिना शामिल हो जाना
किसी की सोच का
अंतिम बिंदु हो जाना
प्रेम में जो सबसे मुश्किल है
वह दो बिंदुओं का मिलकर
एक बिंदु हो जाना है
कितना आसान है
प्रेमी को संज्ञा मानकर
प्रेम को व्याकरणीय रचना
मान लेना
परन्तु मुश्किल होता है
प्रेमी का विशेषण हो जाना
और प्रेम का व्याकरण हो जाना