Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:08

विश्वास और मैं / नासिर अहमद सिकंदर

एक और एक
होते हैं ग्यारह
यह मुहावरा
झूठा गढ़ा है
अकेला चना
भाड़ क्या फोड़े
अब इस पर
विश्वास बढ़ा है ।