हर सीमा पर गोलियाँ चल रहीं
धमाके हो रहे जब शहर-शहर में
उपज रहीं परमाणु शक्तियाँ बड़े देशों में
खून के प्यासे जब हो रहे हम मज़हबी
तब महाशक्तियाँ हाथों में सूई-धागा लिये
भाईचारे के फट चुके चीथड़ों को जोड़ने
शांति स्थापना के नाम खालीपन में
हवा के टुकड़ों को सीने में लगी हुई हैं ।