Last modified on 9 मार्च 2014, at 13:57

विस्तार / भास्कर चौधुरी

बिक रहे हैं
पास-पड़ोस के खेत
छोटे-छोटे टुकड़ों में
आसमान छूती कीमतों पर
इन्हीं खेतों को कभी खरीदा था
बिल्डरों ने कौड़ियों के मोल
 
सिमट रहा है
पानी
सिमट रही है
हवा
सिमट रहे हैं
बरगद
नीम
बबूल
आकाश सिमट रहा है
शहर का हो रहा है विस्तार!!