Last modified on 5 नवम्बर 2022, at 16:22

विस्फोट / मल्सोमि जैकब / यादवेन्द्र

जीवन और मस्ती से भरपूर
यह बच्चा सात साल का ही तो था
 
बड़े होकर बहुत कुछ करने के ख़्वाब थे
बाइक चलानी थी
जहाज़ उड़ाना था
मम्मी डैडी के लिए
तोहफ़े लेकर आना था ।

ज़ोरदार धमाका हुआ
और चुप कर गया उसकी बातें सारी
हमेशा-हमेशा के लिए
बचे रहे तो, बस, अब रक्त के छींटे
और गहरे सन्ताप का सागर ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र