Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 22:02

वेटर को बुलाती हूँ / विम्मी सदारंगाणी

चाय का प्याला मैंने
तुम्हारी तरफ बढ़ाया
 
तुमने मेरी ओर नज़र घुमाई

तुम्हारी ठंडी आँखें
मेरे गरम होंठ
मेरी चाय में बाल कहाँ से आ गया
तुम चाय नहीं पिओगे
मैं ही पी लेती हूँ
तुम्हारे साथ बैठकर
सिर्फ 'कोल्ड कॉफ़ी' पी जा सकती है

मैं 'कोल्ड कॉफ़ी' के लिए
वेटर को बुलाती हूँ ।

सिन्धी से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा