Last modified on 22 अक्टूबर 2020, at 15:30

वे कबूतरबाज़ हैं ! / रामकुमार कृषक

वे कबूतरबाज़ हैं, कब से कबूतर हम;
हम कबूतर हैं, कबूतरबाज़ वे कब से !

छत उनकी झण्डियाँ भी
छतरी उनकी उन्हीं की सीटियाँ
आकाश यों सारा हमारा है —
नज़ारा है
समन्दर है मगर बेतरह खारा है,
 
वे अखाड़ेबाज़ हैं, कब से अखाड़े हम;
हम अखाड़े हैं, अखाड़ेबाज़ वे कब से !

शौक उनके चतुरता भी
चोंचले उनके उन्हीं की बैठकें
बातें मगर सारी हमारी हैं —
दुधारी हैं
भले जन हैं मगर सारे शिकारी हैं,
 
वे निशानेबाज़ हैं, कब से निशाने हम;
हम निशाने हैं, निशानेबाज़ वे कब से !