Last modified on 16 अक्टूबर 2009, at 08:00

वे कुछ दिन / जयशंकर प्रसाद

वे कुछ दिन कितने सुन्दर थे?
जब सावन-घन-सघन बरसते-
इन आँखों की छाया भर थे!

सुरघनु रंजित नव-जलधर से-
भरे, क्षितिज व्यापी अंबर से,
मिले चूमते जब सरिता के,
हरित कूल युग मधुर अधर थे।

प्राण पपीहा के स्वर वाली-
बरस रही थी जब हरियाली-
रस जलकन मालती-मुकुल से-
जो मदमाते गन्ध विधुर थे।

चित्र खींचती थी जब चपला,
नील मेघ-पट पर वह विरला,
मेरी जीवन-स्मृति के जिसमें-
खिल उठते वे रूप मधुर थे।