अनजाने शहर में
अपनेपन की चाह में
अनजाने ही
टिका दिया मैंने
तुम्हारे कंधे पर
अपना सिर
उस दिन
वह स्पर्श का जादू था
कि देह-गंध की मादकता
जल उठी भक से
एक आदिम आग
हमारे बीच
तुम और मैं
मैं और तुम
फेरे लगाने लगे
उस आग के
एक-एक कर डालने लगे
वर्षों से संचित हवि
पूरे सात दिन
और तपकर निखर आए
स्वर्ण की तरह
पा ली हमने
कई सात वर्ष साथ बीता कर भी
न पाई जाने वाली
निकटता...
वे सात दिन थे
कि सात फेरे
कि रिश्ता सात जन्मों का
नहीं जानती
जानती हूँ बस यही कि
देह धरती से
आकाश मन की यात्रा
तय की थी हमने
अनजाने ही
अनजाने शहर में
अपनेपन की चाह में