Last modified on 26 जून 2020, at 19:13

वैष्वीकरण / शोभना 'श्याम'

वे भारत में
बेटा-बहु अमेरिका में
बेटी-दामाद दुबई में
पोता ऑस्ट्रेलिया में
और पोती पढ़ रही है
न्यूज़्ाीलैंड में
न्वासा करता है जॉब
इंग्लैंड में
वैश्वीकरण के चलते
सिमट रही है दुनिया
बिखर रहे हैं परिवार।