Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:27

वो भी हैं जो हाथ में लेकर शमशीर / रमेश तन्हा

 
वो भी हैं जो हाथ में लेकर शमशीर
कत्लो-ग़ारत फैलाते हैं बे-पीर
कितने बे-दर्दो-बे-हिस हैं वो लोग
है हर कसो-नाकस ही उनका नखचीर।