Last modified on 26 अक्टूबर 2025, at 14:01

वो मैं ही थी / निर्देश निधि

जो प्रेम के निर्जीव तन पर
निर्ममता से पाँव रख, लाँघ गई थी उस
उलझी–उलझी, सदियों लंबी साँझ को
वो मैं ही थी
तुमने मेरे शांत स्थिर हुए चित्त में
सरकाईं थी अतीत की तमाम शिलाएँ
रखा था मन की सब झंकारों को मौन जिसने
वो मैं ही थी
तुम लाए थे तोड़–मरोड़ कर प्रेम तंत्र की सब शिराएँ
नहीं गूँथा था मैंने किसी एक का, कोई एक सिरा भी दूसरी से
बैठी रही थी निश्चेष्ट, निर्भाव-सी
वो मैं ही थी
सही थीं जिसने वियोग वाद्य की, उदास धुने बरसों बरस
वो भी कोई और नहीं
मैं ही थी
तुम चाहते थे अतीत की गहरी खदानों को
बहानों की मुट्ठी भर रेत से पाटना
यह देखकर जो मुस्काई थी तिर्यक् मुस्कान
कोई और नहीं
मैं ही थी
तुम्हारे अपराधबोध की झुलसती धूप में
जिसने सौंपा नहीं था अपने आँचल का कोई एक कोना भी
और खड़ी रही थी तटस्थ
वो मैं ही थी
अगर होती हैं तटस्थताएँ अपराध तो
अपनी सब तटस्थताओं का अपराध स्वीकारा जिसने
वो भी तो मैं ही थी
ओझल होते ही तुम्हारे
अपनी सब तटस्थताओं को भुरभुराकर रेत बनते देख
जो विकल हो डूबी थी खारे पानियों में
तुम मानो न मानो
वो भी कोई और नहीं
मैं ही तो थी