Last modified on 25 अगस्त 2017, at 14:47

व्यक्तिगत / लैंग्स्टन ह्यूज़ / मणिमोहन मेहता

एक लिफ़ाफ़ा
जिस पर लिखा था
’व्यक्तिगत’

ईश्वर ने
मुझे एक पत्र लिखा।

एक लिफ़ाफ़ा
जिस पर लिखा था
’व्यक्तिगत’

मैंने भी
जवाब भेज दिया।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन