Last modified on 8 अगस्त 2019, at 22:12

व्यापक हूं मैं / प्रभात कुमार सिन्हा

मेरे माथे पर हैं
नक्षत्रों के छत्र
 
पांवों से सटकर
घूम रही है धरती
 
मेरी चोटियों को
विजय-ध्वज बनाकर
लहरा रही है हवा
 
दुनिया के सभी
जलागारों-सागरों में
झांक रहा है
मेरा ही गात
 
पलाश की चादर
ओढ़ रही है
सम्पूर्ण वसुंधरा
 
मेरे पदाघात से
थरथरा रहे हैं
समय के सारे दुश्मन ।