Last modified on 17 अप्रैल 2018, at 11:24

व्याप्ती रही व्यथा / सुनीता जैन

सब ने सींचा
अपना-अपना सुख

तुम ने
मैंने
उसने
यों व्यापती रही
व्यथा,
उस से
तुम में, मुझ से
सब कुछ में