Last modified on 14 अक्टूबर 2020, at 09:24

शक्ति / सुरेश सलिल

शक्ति अब मान के गुमान के पाश में
       क्रुद्ध नहीं, पभीत, विवश
       नियति पड़ी लाश में

कभी सिंहवाहिनी थी
थी प्रवीणा हंसवाहिनी
         गहे कर वीणा
(सतयुग के मिथक में
  पिता की कुदृष्टि से
     प्रवीणा हुई क्षीणा)
करयुग में फूली-फूली

कलयुग में गली गली
भटकी भ्रमी करमजली
    अन्त हुआ नाश में ।