Last modified on 22 मार्च 2016, at 16:30

शब्दों की फाट / कुँवर दिनेश

1
शब्दों की फाट
संबंधों के खेत में
मन उचाट ।
2
शब्द हैं सही
अर्थ बदल रहे
शब्दों की कही ।
3
शब्द है वही
अर्थ बना रहे हैं
दूध का दही।
4
शब्द भी थके
मन को मनाने में
जीत ना सके।
5
शब्द गलत!
अर्थ भी सारे हुए
क्षत– विक्षत।
-0-