Last modified on 7 जुलाई 2010, at 03:52

शब्द-दो / राजेश कुमार व्यास

नाप लेते हैं
शब्द
अरबों-खरबों
मिलों की दूरियां
पाट देते हैं
मन की
गहरी खुदी खाइयां।
औचक
भौचक करते
सप्रयास न बन सकने वाला
बना देते हैं
जब वे कोई वाक्यांश
अहसास कराने लगते हैं वे
बूझ ली हो जैसे उन्होंने
मन के भीतर की
अनसूलझी
हजारों-हजार पहेलियां।
शब्द सेतु है
जीवन का।