जिसे व्यक्त करके मुक्त करना होता है
उसी को बाँध देते हैं शब्द
दाँव-पेंच में जैसे
बाँधे रखता है मुवक्किल को वकील
कहने-सुनने की कचेहरी के
इन काले-कोटधारी शब्दों के
कहने पर मत जाइए
बने तो शब्दों के बिना भी कभी-कभी
सब कुछ कह जाइए
जिसे व्यक्त करके मुक्त करना होता है
उसी को बाँध देते हैं शब्द
दाँव-पेंच में जैसे
बाँधे रखता है मुवक्किल को वकील
कहने-सुनने की कचेहरी के
इन काले-कोटधारी शब्दों के
कहने पर मत जाइए
बने तो शब्दों के बिना भी कभी-कभी
सब कुछ कह जाइए