दुःख होगा
तो हम लिखेंगे कविता
खुश होंगे
तब भी शब्दों में भरेंगे
सारा उल्लास
उदास होंगे
दुनिया से
तब भी शब्दों में करेंगे विद्रोह
हारेंगे प्यार में
तब भी रोएंगे
शब्दों की गोद में सिर रख कर
शब्द हमारा दुःख हैं
हमारा सुख भी हैं शब्द
शब्द हमारी सीमा
हमारी सम्भावना भी हैं शब्द
शब्द हमारी कविता
हमारे हथियार भी हैं शब्द
कुछ भी नहीं होगा जब
तब भी हमारे पास होंगे शब्द
अपनी अनंत संभावनाओं के साथ।