Last modified on 2 फ़रवरी 2011, at 15:28

शहर-1 / अम्बिका दत्त


ये शहर
आदमियों का जंगल है
सड़क/अजगर सी पड़ी है
धुआँ धमनियों में
और लहू चिमनियों में बसता है
‘‘स्नेक गार्डन’’ में
डर किस बात का भला
कोई साँप मरता है ?