Last modified on 21 जुलाई 2010, at 13:18

शहर-3 / जय राई छांछा

मुखौटे बनाने वाले कारखाने
और
मुखौटे लगाने वाले लोग
दोनों मिलते हैं शहर में

इसलिए
प्यार और सद्भावना का
अकाल रहता है शहर में ।


मूल नेपाली से अनुवाद : अर्जुन निराला