Last modified on 19 जून 2021, at 23:42

शहर पहुँचते-पहुँचते / संदीप निर्भय

मुझे आशीष देते बखत
आँसुओं के साथ
माँ के हिय से निकली प्रार्थना

हम चल पड़े
बतियाते हुए शहर की ओर

शहर पहुँचते-पहुँचते
मैं हो गया मज़दूर
और प्रार्थना हो गई कविता।