Last modified on 19 जुलाई 2015, at 01:39

शाम / देवेन्द्र कुमार

कन्धे तक झुक आई
शाम ।

साये में पेड़ कुछ खड़े
दिन के नखरे
बड़े-बड़े
अँधेरा कुडुक,
आई शाम ।

नन्हा-मुन्ना कोई ख़्वाब
होठों से तोड़ता गुलाब
रटता है
बाम, बाम, बाम ।

एक मानसून अनूठी
सागर में, देह में उठी
गहरे कौतुक
आई शाम ।