Last modified on 14 जनवरी 2011, at 11:51

शाम की शरबतिया / केदारनाथ अग्रवाल

रोशनी का
सोन-चम्पई लिबास पहने
शाम की शरबतिया
आकाश से जमीन पर आई
महानगर मदरास में
रात हुए तक
नाचते-नाचते दिल और
दिमाग में आदमियों के छाई
जादुई रंग-रूप से समाई
मैंने उसे देखा
और भेंटा भी
लेकिन अब लोप हुई
शरबतिया
रात के अँधेरे में डूब गई दुनिया।

रचनाकाल: ०८-०६-१९७६, मद्रास