Last modified on 14 जून 2014, at 12:56

शायद / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

स्मरण,
है यह
शायद
सबसे पीड़ाप्रद तरीका
भूल जाने का,

और शायद
सबसे सुखदायी तरीका
मिटाने का
इस पीड़ा को।।