Last modified on 8 जून 2017, at 18:19

शायर न बनाया होता / सुमन पोखरेल

हमारी इश्क को दिल्लगी का घर न बनाया होता
ए संगदिल तुम ने मुहब्बत को जहर न बनाया होता

चादर-‍ए-स्याह-ए-शब कर देती पिन्हा दुनिया को
अश्कों से धो धो के अगर हम ने सहर न बनाया होता

इस आवारगी में कहाँ जा के भट्कते हम यारों
लोगों ने इस गावँ को अगर शहर न बनाया होता

ना इन्साफी ही की है तुम ने भी हम पे ए खुदा मेरे
दिल-ए-नाजुक देना था हमे, तो उन्हे पथ्थर न बनाया होता

जिते ही रहते हम, रूठ कर उनका चले जाने से भी
काश ! हम ने उन्हे जान-ए-जिगर न बनाया होता

किधर जाता, किस से मिलता, पहुँचता कहाँ मैं सोचता हूँ
आपने अगर इस तरह मुझको हमसफर न बनाया होता

एक काम तो तुम ने भी अच्छा किया है, सुमन !
पागल कहलाता अगर खुद को शायर न बनाया होता