Last modified on 23 जून 2009, at 18:53

शार्दुला नोगजा / परिचय

शार्दुला नोगजा (झा)

जन्म : मधुबनी, बिहार, १ सितम्बर १९६८

शिक्षा : बी.ई. (विद्युत आभियांत्रिकी) कोटा से किया। एर्लांगन, जर्मनी से एम.एस. (कंप्यूटेशनल आभियांत्रिकी) किया। २५ साल कोटा, राजस्थान में बिताये ।

संप्रति : मई २००५ से सिंगापुर में कार्यरत।

लेखन : कवितायें ई-पत्रिकाओं पे प्रकाशित।

विशेष : ‘ई-कविता याहू ग्रुप’ की सितम्बर २००८ से सक्रिय मेम्बर।

सम्पर्क : shar_j_n@yahoo.com