Last modified on 8 अगस्त 2019, at 01:20

शिकस्त / शहराम सर्मदी

मुझे अपने बैरून की जुस्तुजू थी
कि वो आँख से अपनी देखा था मैं ने
जज़ाइर
वो सब रेख़्ता ना-रसीदा जज़ाइर
ख़लाओं में बिखरे गिरे

ज़ीस्त-आसार के शाएबे जिन में थे
अब मिरी जुस्तुजू या हवस का
हदफ़ बन गए थे
मैं उन की तमन्ना लिए
दिलकश ओ मस्त राहों में
इक उम्र घूमा किया
माह-ओ-अंजुम को चूमा क्या

और कल शाम
बअ'द-अज़-सफ़र
बा-हज़ाराँ ज़फ़र
अपने बैरून की दस्तयाबी के
जश्न-ए-तरब में
मैं जब शादमाँ था

यकायक निगह
अन्दरूँ की तरफ़ मुड़ गई
इक शिकस्त-ए-अजब ज़ात से जुड़ गई