उसको शिकायत है मुझसे
कि याद है मुझे
पुरानी सारी बातें
पर
याद नहीं रखता हूं कोई
नई बात आजकल।
मगर,
नहीं जानती है वो
कि याद रहेगीं
ये बातें भी
जब
हो जाएंगी पुरानी।
उसको शिकायत है मुझसे
कि याद है मुझे
पुरानी सारी बातें
पर
याद नहीं रखता हूं कोई
नई बात आजकल।
मगर,
नहीं जानती है वो
कि याद रहेगीं
ये बातें भी
जब
हो जाएंगी पुरानी।