Last modified on 28 फ़रवरी 2014, at 23:11

शिकायत एक बच्चे की / विचिस्लाव कुप्रियानफ़

बहुत अरसे से मैं बड़ा हो नही रहा
मेरी नीली धमनियों में
चल रहा है एक परमाणु-यान
अपने ऊपर रॉकेट लादे ।

मैं देख नहीं पा रहा
आँखों की पहुँच नहीं उस तक
कहाँ बनाएगा यान अपना अड्डा
मेरे हृदय में या मस्तिष्‍क में ।

क्षीण पड़ रहा है आँखों का ताल
गेंद की तरह उछल रहा है सूर्य
मुझे लग रहा है मैं बौना हूँ
कुछ नहीं कर सकता रोने के सिवा ।

मेरे जलते हुए इन आँसुओं को
रोकने दो सूरज को डूबने से
चेहरे से उड़ने दो आँखों को
चुँधियाते सौन्दर्य के संसार की तरफ़ ।

और यदि जब रोशनी आए
मैं मर जाऊँगा अपने मायाजाल के साथ
कि यह यान तो चलता जाएगा
घायल कर देगा मेरे भाई या बहन को ।